हमारे साथ कुछ युवा जुड़े हुए हैं जो बताएंगे किन उम्मीदों को संजोये 2025 में अपने टारगेट्स को बनाएंगे चाहे वह अपने करियर को लेकर हो या अपनी पढ़ाई को लेकर, ऐसे में हम उनके मुद्दों को समझने की कोशिश करेंगे.

WELCOME 2025: कुछ ही समय में 2024 का साल समाप्त हो जायेगा और हम सभी एक नए वर्ष के साथ जुड़ जायेंगे ऐसे में 2024 हमने एक नई लोकसभा के गठन के साथ कई राज्यों में विधानसभा की सरकारों को बनते व बिगड़ते हुए देखा हैं, ऐसे में हमारे युवाओं के मुद्दे बहुत ही अहम हो जाते हैं, नए साल में युवा अपनी नई उम्मीदों के साथ अपने टारगेट्स को सेट करता हैं और उसे पाने की कोशिश करता हैं, ऐसे ही कुछ युवाओं से बात करने की कोशिश की The Editors News के रिपोर्टर ने जाने वह किन उम्मीदों के साथ नए साल पर अपने टारगेट्स तय करते है या वह अपने बीते हुए 2024 के साल को याद करेंगे.
मेरे लिए 2024 का साल बहुत अच्छा गुजरा काफी कुछ सीखने को मिला और बहुत कुछ हासिल भी किया और बहुत सारी समस्याएं भी आईं और कई बाधाओं को पार भी किया 2025 का साल हम सभी के लिए एक नई सीख लेकर आएगा और मैं सभी को अपने गोल्स को प्राप्त करने के साथ अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूँ. धन्यवाद
~Huzaifa shahidमेरी लाइफ में 2024 बहुत अहम रहा, हमारी पूरी फैमिली उमराह के लिए गयी व इसी साल मैं नए घर में भी शिफ्ट हुई और ये तो ज़िन्दगी है, कुछ मीठे तो कुछ खट्टे यादे साथ रहती है, देश में सभी भाई चारे के साथ रहे और हर इंसान में इंसानियत सबसे ज्यादा ज़रूरी हैं जो बनी रहनी चाहिए.
~Suhaila Fatimaये 2024 का साल मेरे लिए बहुत अहम रहा, इस साल मेरी मास्टर्स की पढ़ाई का आधा वर्ष पूरा हुआ, 2025 में में मेरे लिए महिलाओं का मुद्दा अहम होने वाला हैं, जिसमे मैं चाहती हूँ उनकी सुरक्षा के लिए और भी मज़बूत कानून बने साथ सड़क पर रहने वाले पशुओ का जीवन बचाने के लिए भी सरकारें ठोस कदम उठाये. साथ ही सरकारें युवाओं के मुद्दों को धयान में रख कर छोटे बड़े फैसले ले.
~Kanika Shuklaहर छात्र एक नए सपनो को संजोये नए टारगेट को पाने की राह में 2025 का स्वागत करता, कोई अपने पढ़ाई को अपना टारगेट बनाता तो कोई महिलाओं के मुद्दों को बढ़ चढ़ कर बताता, कोई भाईचारे की बात करता तो कोई स्वास्थ्य की, इसीलिए कहा जाता हैं किसी भी देश में युवाओं के मुद्दे सबसे अहम माने जाते हैं, क्यूंकि वो युवा हैं ही हैं जो नई सोच को जन्म देता हैं, एक सुन्दर भविष्य के लिए युवाओं की भागीदारी किसी से छिपी नहीं हैं, इसीलिए सरकारों के लिए हर छोटे फैसलों पर युवाओं के मुद्दों पर विचार करना ज़रूरी बन जाता है.मेरे लिए 2024 का साल बहुत अच्छा नहीं रहा, मैं अपने गोल्स के साथ 2025 में उतरना चाहता हूँ, मेरा सपना हैं कैट की परीक्षा में एक अच्छा प्रदर्शन कर अच्छे कॉलेज को प्राप्त करू और अपने साथ मम्मी पापा का सपना पूरा करू.
~ Abhishek Kashyap