दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए कांग्रेस ने 21 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है.
CONGRESS CANDIDATE LIST DELHI VIDHAN SABHA: अब दिल्ली के विधानसभा सीट की लिस्ट की शुरुआत हो चुकी है. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए कांग्रेस ने 21 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है.
जारी हुई लिस्ट : कांग्रेस ने 21 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है, जिसमे नरेला से अरुणा कुमारीबुराड़ी से मंगेश त्यागीआदर्श नगर से शिवांक सिंघलबादली से देवेंद्र यादवसुलतानपुर माजरा से जय किशननागलोई जट रोहित चौधरीशालीमार बाग से प्रवीण जैनवजीरपुर से रागिनी नायक सदर बाजार से अनिल भारद्वाजचांदनी चौक से मुदित अग्रवाल बल्लिमारान से हारून यूसुफतिलक नगर से पीएस बावाद्वारका से आदर्श शास्त्रीनई दिल्ली से संदीप दीक्षितकस्तुरबा नगर से अभिषेक दत्तछतरपुर से राजिंदर तंवर अंबेडकर नगर से जय प्रकाशग्रेटर कैलाश से गरवित सिंघवीपटपड़गंज से अनिल कुमारसीलमपुर से अब्दुल रहमानमुस्तफाबाद से अली मेहंदी.