सिंघवी देश की कई चर्चित मामलों में सुप्रीम कोर्ट में पेश हो चुके हैं और वह मज़बूती के साथ अपना पक्ष रखने में सक्षम माने जाते हैं, आपको बताते चले सिंघवी कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट के महंगे वकीलों में उनकी गिनती की जाती हैं.
PARLIAMENT NEWS: राज्यसभा में नोटों की गड्डी मिलने के मुद्दे पर खूब हंगामा हुआ. यह गड्डी किसी और के नहीं बल्कि राज्यसभा सांसद और सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी के सीट के नीचे से मिली है.
उपराष्ट्रपति ने खुद मामले को सामने लाते हुए सभी सांसदों के सामने कहा कि गुरुवार को सदन के अंदर नोटों की गड्डी मिली है और यह नोट सीट नंबर 222 पर मिले, जो कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को मिली हुई है.
जयराम रमेश ने सभपाति से की मुलाक़ात : कांग्रेस के चीफ व्हिप जयराम रमेश ने इस मामले में सभापति से मुलाकात की है. जिसको लेकर वरिष्ठ कांग्रेसी व राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने सभापति धनखड़ को जवाब देते हुए कहा कि अगर मामले की जांच चल रही थी तो सभापति को सांसद का नाम नहीं लेना चाहिए था.
कौन हैं अभिषेक मनु सिंघवी : अभिषेक मनु सिंघवी एक जाने माने वकील हैं, सिंघवी देश की कई चर्चित मामलों में सुप्रीम कोर्ट में पेश हो चुके हैं और वह मज़बूती के साथ अपना पक्ष रखने में सक्षम माने जाते हैं, आपको बताते चले सिंघवी कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट के महंगे वकीलों में उनकी गिनती की जाती हैं.