सरकार ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए मुख्यालय से 10 किलोमीटर की बाध्यता को समाप्त करते हुए छात्रों की सहूलियत को ध्यान में रखा है. यानी अब परीक्षा केंद्र 10 किलोमीटर से अधिक दूरी पर स्थित कालेजों में भी बनाए जा सकेंगे.
UP GOVT: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा एक ही दिन में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है, जिसको लेकर परीक्षा की तैयारी भी होने लगी है.
मुख्यालय से 10 किलोमीटर की बाध्यता समाप्त : सरकार ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए मुख्यालय से 10 किलोमीटर की बाध्यता को समाप्त करते हुए छात्रों की सहूलियत को ध्यान में रखा है. यानी अब परीक्षा केंद्र 10 किलोमीटर से अधिक दूरी पर स्थित कालेजों में भी बनाए जा सकेंगे.
क्या था मामला : पेपर लीक के मामले सामने आने के बाद उप्र सरकार ने परीक्षा अध्यादेश जारी किया था और इस अध्यादेश में परीक्षा केंद्रों को बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और कोषागार से अधिकतम 10 किलोमीटर की परिधि में स्थापित करने का निर्देश था, इसीलिए आयोग को पर्याप्त केंद्र नहीं मिल पा रहे थे और अब छात्रों का विरोध प्रदर्शन शुरू हो चुका था. विरोध के बाद आयोग ने एक दिवसीय परीक्षा का निर्णय लिया और इसकी सीमा में थोड़ा विस्तार की सहूलियत दे दी गई है. आपको बता दे राहत केवल पीसीएस जैसी प्रमुख परीक्षा के लिए दी गई है.