हजरतगंज थाना क्षेत्र के ताज होटल सिवट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी ई-मेल के जरिए मिली है. जिसके बाद कई होटल्स में चेकिंग अभियान चलाया गया.
LUCKNOW UPDATE: राजधानी लखनऊ में एक बार फिर होटल्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. जानकारी के अनुसार कई होटल्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. जिसके बाद UP का शासन प्रशासन अलर्ट पर आ चुका हैं. कई होटल्स के बाहर जाँच भी की गयी है.
ताज होटल सिवट को मिली धमकी : हजरतगंज थाना क्षेत्र के ताज होटल सिवट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी ई-मेल के जरिए मिली है. जिसके बाद कई होटल्स में चेकिंग अभियान चलाया गया.
आपको बता दें यह धमकी कोई पहली बार नहीं है, रविवार को भी लखनऊ के कई होटल्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी.