लखनऊ में कई ऐसे भिखारी है जो रोजाना 3 हजार रुपए कमा रहे है. लखनऊ के लोग रोजाना 63 लाख रुपये की करीब भीख देते हैं.
LUCKNOW NEWS: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भिखारियों को लेकर बड़े खुलासे सामने आये हुए है. अक्सर छोटे-छोटे बच्चों, बेबस महिलाएं, गोद में बच्चे को लेकर महिलाओं को भीख मांगते देखते होंगे. रिपोर्ट के मुताबिक भिखारी बड़ी मात्रा में रोज़ाना कमाई करते है.
क्या हैं सर्वे में : सर्वे के मुताबिक, लखनऊ में कई ऐसे भिखारी है जो रोजाना 3 हजार रुपए कमा रहे है. लखनऊ के लोग रोजाना 63 लाख रुपये की करीब भीख देते हैं. हर बड़े-छोटे चौराहे पर बच्चे, पुरूष और महिलाएं भीख मांगते नजर आते हैं, समाज कल्याण विभाग, डूडा और नगर निगम के सर्वे में लखनऊ में 5312 भिखारी मिले हैं.