PM समेत 266 सांसदों ने शपथ ले ली हैं अब इंतज़ार हैं तो लोकसभा अध्यक्ष का, जी हाँ 18वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र में 266 सांसदों ने शपथ ली है.
NDA AND INDIA: PM समेत 266 सांसदों ने शपथ ले ली हैं अब इंतज़ार हैं तो लोकसभा अध्यक्ष का, जी हाँ 18वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र में 266 सांसदों ने शपथ ली है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार : मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज एनडीए अपने लोकसभा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के नाम का एलान कर सकती है और कयास यह भी लगाए जा रहे है कि इसमें विपक्ष का पूरा समर्थन भी मिल सकता है, ऐसे में NDA के स्पीकर में सबसे ऊपर नाम ओम बिरला का चल रहा है.
क्या डिप्टी स्पीकर विपक्ष का होगा : ऐसे में बहुत ही दिलचस्प पेच भी फसा हुआ है, विशेषज्ञ यह भी मान रहे है कि NDA के स्पीकर पर विपक्ष का पूरा समर्थन तो मिलेगा, पर डिप्टी स्पीकर विपक्ष का भी हो सकता हैं.