लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं, अब सरकार बनाने की तैयारियो में जुटी हुई हैं राजनीतिक पार्टियां, साथ ही खींचातानी भी चल रही हैं.
INDIAN PARLIAMENT MUSLIM CANDIDATE : लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं, अब सरकार बनाने की तैयारियो में जुटी हुई हैं राजनीतिक पार्टियां, साथ ही खींचातानी भी चल रही हैं, पर लोकसभा 2024 में मुस्लिम द्वारा जीती हुई सीट पर बात भी लाज़मी हैं, बता दें इस बार 24 मुस्लिम उम्मीदवारों ने चुनाव जीत लिया है और संसद में अपनी जगह बना ली हैं.
पिछली बार कितनी थी भागीदारी : बता दें इस बार 24 सांसद पिछली लोकसभा सीट यानी 2019 से कम हैं, 2019 में 26 सांसदों ने जीत का पर्चम लहराया था और इस लोकसभा में 24 सांसद ही जगह बना पाए.