रुझानों मे एक बार फिर मोदी सरकार बनती दिख रही हैं.
BJP: रुझानों मे एक बार फिर मोदी सरकार बनती दिख रही हैं, बता दें NDA 260 से 270 सीटों पर आगे चल रही हैं, वही INDIA गठबंधन लगभग 200 सीटों पर अपनी बढ़त बनाये हुए हैं, बताया जा रहा हैं कि लड़ाई कांटे की हैं.