अगर एग्जिट पोल, लोकसभा चुनाव 2024 की माने तो केंद्र में एक बार फिर पूर्ण बहुमत से मोदी सरकार आ सकती है. लेकिन चुनाव के नतीजों के लिए आपको 4 जून का इंतज़ार करना होगा.
BJP: अगर एग्जिट पोल, लोकसभा चुनाव 2024 की माने तो केंद्र में एक बार फिर पूर्ण बहुमत से मोदी सरकार आ सकती है. लेकिन चुनाव के नतीजों के लिए आपको 4 जून का इंतज़ार करना होगा. आईये कुछ एग्जिट पोल पर नज़र डालते हैं.
इंडिया टीवी के एग्जिट पोल-एनडीए को 371 से 401 सीटें और इंडी के खाते में 109 से 139 सीटें यानी लोगो के मन में सवाल एक और उठ रहा कि क्या बीजेपी का 400 पार का नारा सच साबित होने जा रहा हैं, कई विशेषज्ञ यह भी मान रहे हैं कि क्या नया रिकॉर्ड भी कायम हो सकता हैं, पर इसका जवाब तो 4 जून को ही मिलेगा.