पूर्व PM ने आगे निशाना साधते हुए लिखा कि पिछले दस सालों में भाजपा सरकार ने पंजाब, पंजाबियों और पंजाबियत को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
MANMOHAN SINGH: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुरुवार यानी 30 मई को पंजाब के मतदाताओं को एक लेटर लिखा हैं, इस लेटर में पूर्व PM ने PM नरेंद्र मोदी की आलोचना की व जमकर निशाना साधा.
क्या कहा पूर्व PM ने : पूर्व PM ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव के दौरान हेट स्पीच का सबसे घिनौना तरीका अपनाया है. इतिहास में आज तक किसी भी प्रधानमंत्री ने समाज के एक खास वर्ग या विपक्ष को निशाना बनाने के लिए ऐसे घिनौने और असंसदीय शब्द नहीं बोले हैं.
पूर्व PM ने लिखा : पूर्व PM ने आगे निशाना साधते हुए लिखा कि पिछले दस सालों में भाजपा सरकार ने पंजाब, पंजाबियों और पंजाबियत को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. मोदी ने कुछ गलत बयानों के लिए मुझे भी जिम्मेदार ठहराया है. मैंने अपने जीवन में कभी भी एक समुदाय को दूसरे समुदाय से अलग नहीं किया। यह करने का कॉपीराइट सिर्फ भाजपा के पास है।मैं पंजाब के सभी वोटर्स से विकास के लिए वोट करने की अपील करता हूं. केवल कांग्रेस ही पंजाब का प्रगतिशील भविष्य सुनिश्चित कर सकती है.