सेलिब्रेशन में लगभग 800 मेहमानों को बुलाया जाएगा, इस सेलेब्रेशन को कुछ खास तरीके सें ऑर्गनाईस्ड किया जा रहा हैं.
ANANT AND RADHIKA: इटली और फ्रांस के बीच समंदर में क्रूज पर सफर करते होगी मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चंट की दूसरी प्रीवेडिंग, यह प्री-वेडिंग सेरेमनी 28 मई से 30 मई के बीच होगी. सेरेमनी जिस क्रूज पर होगा उसका नाम ‘सेलिब्रिटी एसेंट’ है.
800 मेहमान हो सकते हैं शामिल : बता दें इस सेलिब्रेशन में लगभग 800 मेहमानों को बुलाया जाएगा, इस सेलेब्रेशन को कुछ खास तरीके सें ऑर्गनाईस्ड किया जा रहा हैं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह फंक्शन क्रू शिप पर होने वाला हैं, क्रूज शिप इटली के सिटी पोर्ट से शुरू होकर सदर्न फ्रांस तक यात्रा करेगी, यह यात्रा 28-30 मई तक चलेगी, इस क्रूज शिप पर 800 मेहमानों के रहने-खाने से लेकर उनकी हर जरूरतों की व्यवस्था की गयी हैं.