इस नए सीजन में आपको जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव आदि एक्टर्स फिर से दिखने वाले हैं, अमेजन प्राइम ने पंचायत का पोस्टर शेयर किया और लिखा आपने लौकी आगे बढ़ाई और हम आपका इनाम अनलॉक करते हैं.
PANCHAYAT SESSION 3: दर्शकों के लिये अब इंतजार खत्म होने वाला हैं, क्यूंकि जानी मानी पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत 3’ मेकर्स ने सीरीज की रिलीज तारीख अनाउंस कर दी है.
28 को होंगी स्ट्रीम : जानकारी के अनुसार वेब सीरीज 28 मई 2024 को OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी. इस नए सीजन में आपको जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव आदि एक्टर्स फिर से दिखने वाले हैं, अमेजन प्राइम ने पंचायत का पोस्टर शेयर किया और लिखा आपने लौकी आगे बढ़ाई और हम आपका इनाम अनलॉक करते हैं, कई देशों के साथ व यह फ़िल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज की जाएगी.