इरफ़ान खान के बेटे बाबिल खान अपने पिता के लिए पोस्ट करते रहते हैं, अपने पिता की बरसी से एक दिन पहले बाबिल ने उनकी कुछ तस्वीरें शेयर की व भावुक कर देने वाला पोस्ट भी किया.
BABIL KHAN: इरफ़ान खान के बेटे बाबिल खान अपने पिता के लिए पोस्ट करते रहते हैं, अपने पिता की बरसी से एक दिन पहले बाबिल ने उनकी कुछ तस्वीरें शेयर की व भावुक कर देने वाला पोस्ट भी किया.
बाबिल ने पोस्ट की फोटो : बताते चले बाबिल खान ने आज अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर दिवंगत अभिनेता इरफान खान की कई फोटोज शेयर की हैं. जिसमे से एक फोटो मे इरफान पक्षी को खिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. दूसरी फोटो मे इरफ़ान खान नीले रंग की शर्ट पहने नजर आ रहे हैं.
क्या लिखा कैप्शन मे : अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फोटो को शेयर करते हुए बाबिल ने कैप्शन में लिखा कि आपने मुझे योद्धा बनना सिखाया, लेकिन प्यार और दयालुता के साथ जुड़ना भी सिखाया. आपने मुझे आशा की शिक्षा दी और आपने ही मुझे लोगों के लिए लड़ना भी सिखाया………….. मैं आपसे वादा करता हूं बाबा जब तक आप मुझे नहीं बुलाएंगे, मैं अपने लोगों और हमारे परिवार के लिए लड़ूंगा………… मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं. इस तरह के भावुकता भरें सन्देश इरफ़ान खान के पुत्र बाबिल ने लिखा.