सलमान खान के घर पर फायरिंग मामले में गिरफ़्तारी के बाद अब आरोपियों के खिलाफ मकोका की भी धाराएं लगाई गई हैं.
SALMAN KHAN: कुछ दिन पहले सलमान खान के घर पर फायरिंग मामले में गिरफ़्तारी के बाद अब आरोपियों के खिलाफ मकोका की भी धाराएं लगाई गई हैं.
मुख्य साजिशकर्ता : सलमान खान के घर पर फायरिंग को लेकर अनमोल बिश्वोई और लॉरेंस बिश्नोई पर भी मकोका लगाया गया है, जिन्हे मुख्य साजिश करता माना जा रहा हैं.
आपको बताते चले कुल 6 आरोपियों पर मकोका लगाया गया है, मकोका लगने से आरोपियों की जल्दी जमानत नहीं हो सकेगी.
क्या था मामला : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग हुई थी, रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान के घर को टारगेट करके फायरिंग की गई थी, घर के बाहरी दीवार पर गोली के निशान मिले थे और सलमान की बालकनी पर भी गोली के निशान मिले थे. इसी के बाद मुंबई पुलिस ने गिरफ्तारी शुरू कर दी थी, इस मामले में अब तक 4 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.