12 वीं की परीक्षा में पास नहीं होने पर छात्र ने दी जान, जी हाँ यह वाक़्या ग्रेटर नोएडा स्थित दनकौर कस्बे का हैं, जहाँ एक छात्र ने 12वीं में फेल होने पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
UP BOARD AND STUDENT SUICIDE: 12 वीं की परीक्षा में पास नहीं होने पर छात्र ने दी जान, जी हाँ यह वाक़्या ग्रेटर नोएडा स्थित दनकौर कस्बे का हैं, जहाँ एक छात्र ने 12वीं में फेल होने पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, क्षेत्र में मचा हड़कंप, पुलिस मामले की जांच में जुटी.
बिहारी लाल इंटर कॉलेज में पढता था : जानकारी के अनुसार गुलशन नाम का छात्र दनकौर के बिहारी लाल इंटर कॉलेज में 12वीं का छात्र था, शनिवार को जब परीक्षा परिणाम आया तो वह फेल हो गया. फेल छात्र ने अपने कमरे में फांसी का फंदा लटका कर जान दे दी.
सुबह किया था इंस्टाग्राम पोस्ट : आत्महत्या करने से पहले गुलशन ने सुबह को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट अपलोड किया था, उसने पोस्ट में लिखा था कि काफी दिनों से जिसका इंतजार था, आज वह परिणाम जारी होने वाला है, यदि पास हो गया तो ठीक है, वरना अलविदा.