पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस में सीट बटवारे पर नहीं बन सकी बात, पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस अलग-चुनाव लड़ेंगी.
MAHBOOBA MUFTI AND OMER ABDULLAH : लोकसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां अपने उम्मीदवार उतरने में लगी हुई हैं, 19 अप्रैल से चुनाव की शुरुआत भी होने वाली हैं, इसी को लेकर पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस में सीट बटवारे पर बात नहीं बन सकी, जम्मू एंड कश्मीर में पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला व उमर अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस अकेले-अकेले चुनाव लड़ेंगी.
कितनी सीट हैं जम्मू-कश्मीर में : पहले 6 लोकसभा सीटें थीं. लेकिन लद्दाख के अलग केंद्र शासित राज्य बनने के बाद जम्मू-कश्मीर में मौजूदा समय में 5 लोकसभा सीटें बारामूला, श्रीनगर, जम्मू, अनंतनाग-राजौरी और उधमपुर हैं.