रविवार को गाजीपुर पहुंचकर एआईएमआईएम प्रमुख, असदुद्दीन औवेसी ने मुख्तार अंसारी को श्रद्धांजलि दी.
UP NEWS: रविवार को गाजीपुर पहुंचकर एआईएमआईएम प्रमुख, असदुद्दीन औवेसी ने मुख्तार अंसारी को श्रद्धांजलि दी.
क्या लिखा X पर ओवैसी ने : ”आज मरहूम मुख्तार अंसारी के घर गाजीपुर जाकर उनके खानदान को पुरसा दिया, इस मुश्किल वक्त में हम उनके खानदान, समर्थक और चाहने वालों के साथ खड़े हैं.”
ओवैसी ने आगे लिखा, ”इंशा अल्लाह इन अंधेरों का जिगर चीरकर नूर आएगा, तुम हो ‘फिरौन’ तो ‘मूसा’ भी जरूर आएगा.”
इससे पहले गए थे स्वामी प्रसाद मौर्या : आपको बताते चले ओवैसी से पहले शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी मुख्तार के पुश्तैनी मकान जाकर स्वजनों से मुलाकात की.
मीडिया से क्या कहा मौर्या ने : सरकारी तंत्र को नियमों के अनुसार काम करना चाहिए, लेकिन प्रदेश में ऐसा नहीं हो रहा है. कोई अपराधी है या नहीं, यह फैसला न्यायपालिका को करना चाहिए, सरकार आज न्यायपालिका को भी दरकिनार कर अराजकता के रास्ते पर आगे बढ़ रही है. मुख्तार ने जेल में जहर देने का आरोप लगाया था. इसकी जांच होनी चाहिए.