सिपाही पर लगा आरोप पहले युवती को प्यार के सब्जबाग दिखाए फिर किया गलत काम

LUCKNOW CRIME : सहारनपुर निवासी पीएससी के सिपाही अनुज पवार पर रेप के चार्जेस लगे हैं, युवती के अनुसार फेसबुक पर दोस्ती के साथ चैटिंग पर बात होती थी, उसके बाद कॉल पर भी बात होने लगी, अब मिलने की बात हुई तो अनुज मई 2023 में लखनऊ आया तालकटोरा में दोनों की मुलाक़ात भी हुई, उसके बाद दोनों हरिद्वार घूमने भी गए.
युवती के आरोप : युवती ने सिपाही पर आरोप लगाए हैं कि सिपाही ने युवती को प्यार के सब्जबाग दिखाए और फिर धोखे से कोल्ड्रिंक्स में नशीली पदार्थ मिलाकर गलत काम किया, पीड़िता ने लखनऊ के तालकटोरा थाना में मामला दर्ज करवाया, पुलिस छानबीन में जुटी.
अपील The Editors News की : THE EDITORS NEWS आप सभी से अपील करता हैं, किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नये दोस्त बनाने से पहले उसके बारे में छानबीन जरूर कर ले.