पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव खनन घोटाले में सीबीआई के सम्मन पर बृहस्पतिवार को जांच एजेंसी के सामने नहीं हुए थे पेश लेकिन उन्होंने सीबीआई को पत्र के जरिए जवाब भेजा है.

AKHILESH YADAV: सीबीआई के सम्मन पर बृहस्पतिवार को जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए, हालांकि उन्होंने सीबीआई को पत्र के जरिए अपना जवाब भेजा है, अगर सूत्रों की बात करें तो उन्होंने सीबीआई को जांच में सहयोग करने का आश्वासन देने के साथ सवाल किया कि आखिर उन्हें चुनाव से पहले नोटिस क्यों भेजा गया? उन्होंने लखनऊ में अथवा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बयान दर्ज करने की बात भी लिखी है, सीबीआई को जवाब भेजने की पुष्टि अखिलेश ने खुद भी की है.
क्या लिखा पत्र में : सूत्रों की बात करें तो सीबीआई को भेजे पत्र में उन्होंने सवाल उठाया कि उन्हें चुनाव से पहले नोटिस क्यों भेजा गया है, वर्ष 2019 के बाद पांच साल तक उनसे कोई जानकारी क्यों नहीं मांगी गई? सीबीआई आखिरकार उनसे इस मामले में क्या जानकारी हासिल करना चाहती है, जिसके लिए उन्हें बतौर गवाह बुलाया गया है. इन तमाम बातो को अखिलेश यादव ने अपने पत्र में लिखा हैं, इसलिए अंदेशा लगाया जा रहा हैं कि सीबीआई आज लखनऊ में अखिलेश से पूछताछ कर सकती हैं.