मौसम विभाग कें अनुसार गुरुवार की रात एक नया पक्षिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला हैं, जिसका असर दिखेगा
WEATHER: उत्तर भारत कें कई राज्यों में पहले से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा था, पर मौसम विभाग की नई जानकारी कें अनुसार गुरुवार की रात एक नया पक्षिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला हैं, जिसका असर दिखेगा, बताया जा रहा हैं की नया पक्षिमी विक्षोभ ताकतवर होगा, जिसका मौसम पर व्यापक प्रभाव पड़ेगा, मौसम विभाग कें अनुसार कई राज्यों में बारिश होने की संभावना हैं, और साथ ही साथ तापमान में भी गिरावट आएगी.
मौसम विभाग कें अनुसार उप्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब जैसे राज्यों कें मौसम में बदलाव दिखेगा, जहाँ तापमान में गिरावट कें साथ बारिश होने की संभावना भी जताई जा रही हैं, बताया जा रहा हैं कि इससे क़ृषि को भी नुकसान पहुंचेगा.