यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अवैध खनन मामले में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन ने गवाह के तौर पर तलब किया है, आज दिल्ली में सीबीआई के सामने पेश होना है.
UP AKHILESH YADAV: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवैध खनन मामले में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन ने गवाह के तौर पर तलब किया है, उन्हें आज दिल्ली में सीबीआई के सामने पेश होना है, बताया जा रहा हैं कि लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव के लिए ये बड़ा झटका हो सकता हैं, जानकारी के अनुसार 29 फरवरी को केंद्रीय जांच एजेंसी के सामने पेश होंगे.
आपको बताते चले उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को खनन मामले में सीबीआई ने तलब किया है. वह 29 फरवरी को केंद्रीय जांच एजेंसी के सामने पेश होंगे, बताया जा रहा हैं कि उनको गवाह के तौर पर पेश होने के लिए कहा गया है, इसका खुलासा उन्होंने खुद ही मीडिया के माध्यम से किया हैं.
आपको बता दें कि सीबीआई की इस नोटिस को लोकसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है, और इससे उनको मुश्किल का सामना भी करना पड़ सकता हैं, अखिलेश यादव अक्सर कहते रहे हैं, कि उन्हें कांग्रेस की सरकार ने पहले ही सीबीआई क्लब में डाल दिया है और अब भाजपा भी वही काम कर रही है.