Azamgarh Rape : आजमगढ़ के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में में रहने वाली किशोरी के साथ दो युवक ने रेप किया और उसे उसी हालत में छोड़ कर फरार हो गए, लड़की अपने आप किसी तरह घर पहुंची, जानकारी के अनुसार पहले तो घर वालो ने रिपोर्ट लिखवाने से परहेज़ किया फिर पास के थाना क्षेत्र में रिपोर्ट लिखवाया गया.
थाने में तहरीर के अनुसार : 14 वर्षीय लड़की खेत की तरफ गयी जहाँ पर दो युवक ने बारी बारी रेप किया और फिर उसको उसी हालात में छोड़ कर भाग गए, लड़की उसी हालत में अपने आप घर पहुंची.