पीड़िता ने जताया था अंदेशा केस को कर सकते हैं प्रभावित, शासन ने लिया संज्ञान और निलंबित कर दिया.
UP News: UP ATS मे तैनात राहुल श्रीवास्तव पर एक छात्रा द्वारा जनवरी माह मे रेप व ऑबॉर्शन का आरोप लगाया था, FIR दर्ज होने के बाद उनको अपने पद से नहीं हटाए जाने पर छात्रा द्वारा कहा गया वो केस को प्रभावित कर सकते हैं, शासन द्वारा इसका संज्ञान लिया गया और निलंबित कर दिया गया हैं.
विभागिय जांच के आदेश: साथ ही साथ विभागीय जांच के आदेश भी हुए हैं.