दिल्ली : मुख्यमंत्री ने दिल्ली परिवहन निगम यानी डीटीसी के पूर्व कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। बता दें कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने डीटीसी के पूर्व कर्मचारियों को बकाया पेंशन का भुगतान कर दिया है.
file photo
केजरीवाल ने कहा कि मैं डीटीसी के सभी सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिकों के लिए खुशखबरी लेकर आया हूं. सभी बकाया पेंशन आपके खाते में भेज दी गई है। मैं देरी के लिए माफी माँगता हुँ। मैं जानता हूं आप मुझसे नाराज होंगे, लेकिन मैं आपका बच्चा हूं. विलंब के लिए क्षमा चाहते हैं।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले साल-डेढ़ साल से आपको पेंशन मिलने में बड़ी दिक्कत हो रही थी. 2015 में जब हमारी सरकार बनी, उससे पहले भी पेंशन मिलने में काफी दिक्कत होती थी. तब सरकार कहती थी कि डीटीसी के पास फंड नहीं है। हम आपको पेंशन नहीं दे सकते, लेकिन हमारी सरकार आने के बाद दिल्ली सरकार ने अपने फंड से आपके लिए पेंशन की व्यवस्था की है। अब आपको हर महीने पेंशन दी जा रही है.