अमेरिका का सहयोगी देश क़तर मध्य पूर्व का छोटा सा मुल्क है, जिसका प्रभाव किसी भी देश से छिपा नहीं है. इसी देश में अमेरिका का एक बड़ा सैन्य अड्डा भी है और क़तर ईरान, तालिबान और रूस समेत कई बड़े वार्ताओं में मध्यस्थ की भूमिका निभाता आ रहा है.
QATAR AND HAMAS : हमास और इस्त्राइल के बीच चल रहे युद्ध को रुकवाने के लिए प्रयासरत कतर भी हार मानता दिख रहा है. क़तर ने कहा कि उसने मध्यस्थ की भूमिका से अपने आप को अलग कर लिया है. साथ ही यह भी कहा कि दोहा में हमास का राजनीतिक कार्यालय अब अपने उद्देश्य को पूरा नहीं कर रहा है. जो कि ग़लत है.
क्या कहा कतर के विदेश मंत्रालय ने : कतर ने कहा कि “क़तर ने किसी समझौते पर पहुंचने के अंतिम प्रयासों के रूप में 10 दिन पहले सभी पक्षों को सूचना दी थी कि अगर बातचीत के इस दौर में कोई समझौता नहीं हुआ तो वह इसराइल और हमास के बीच मध्यस्थता की भूमिका से खुद को अलग कर लेगा.”
क्या हैं कतर की भूमिका : अमेरिका का सहयोगी देश क़तर मध्य पूर्व का छोटा सा मुल्क है, जिसका प्रभाव किसी भी देश से छिपा नहीं है. इसी देश में अमेरिका का एक बड़ा सैन्य अड्डा भी है और क़तर ईरान, तालिबान और रूस समेत कई बड़े वार्ताओं में मध्यस्थ की भूमिका निभाता आ रहा है. इस्त्राइल और हमास के बीच भी अमेरिका और मिस्र के साथ मिलकर क़तर ने यहाँ भी कई बड़ी भूमिका निभाई है. पर मामला बनता नहीं दिख रहा है. ऐसे में क्यास यह भी लगाए जा रहे है कि कतर अब अपनी इस भूमिका में पूरी तरह से हटेगा.
तुर्की की चर्चा क्यों : ऐसे में अब हमास के लिए भी एक चिंता का विषय खड़ा हो गया है कि क्या हमास को भी अपना राजनीतिक कार्यालय पूरी तरह से कतर से हटाना पड़ेगा अगर ऐसा है तो हमास को दूसरा कौन सा देश कार्यलय खोलने की अनुमति देगा, ऐसे में अब कयास यह भी लगाए जा रहे है कि तुर्की नेटो का सदस्य है और एक सुन्नी बहुल मुल्क है. तुर्की, अपने यहां से हमास को अपेक्षाकृत सुरक्षा के साथ काम कर सकने की एक जगह दे सकता है. क्यूंकि बीते साल तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने इस्तांबुल में हमास नेता इस्माइल हनिया और उनके प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया था.
अमेरिका की राजनीति में परिवर्तन : हालही में आये अमेरिकी चुनाव के नतीजे भी यह बता चुके है कि अब राष्ट्रपति की भूमिका में ट्रम्प दिखने वाले हैं तो कयास यह भी लगाए जा चुके है कि हो सकता हैं कतर एक बार फिर मुख्य रूप से माध्यस्था की भूमिका में नज़र आये.