जिनपिंग ने कहा कि हमें अतीत में मिले सबक से भविष्य की ओर चलना चाहिए. चीन एक समृद्ध अमेरिका को देखकर खुश होगा.
AMERICA AND CHINA : अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन 3 दिन चीन विजिट पर हैं, इस मौके पर ब्लिंकन और जिनपिंग के बीच करीब पांच घंटे तक बातचीत चली. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शुक्रवार यानी 26 अप्रैल को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से कहा चीन और अमेरिका सहयोगी है, दुश्मन नहीं. यह बैठक और भी अहम हो जाती हैं, ज़ब पूरे मिडिल ईस्ट से लेकर रुस और यूक्रेन में तनाव हैं.
किन मुद्दों पर हुई बात : इस मौके पर दोनों देशों ने अर्थव्यवस्था, मिडिल ईस्ट, राष्ट्रीय सुरक्षा, यूक्रेन आदि मुद्दों को लेकर बात की.
क्या कहा जिनपिंग ने : इस मौके पर जिनपिंग ने कहा कि हमें अतीत में मिले सबक से भविष्य की ओर चलना चाहिए. चीन एक समृद्ध अमेरिका को देखकर खुश होगा. हम उम्मीद करते हैं कि वॉशिंगटन बीजिंग के लिए वास्तविक स्थिर, सुधार और आगे बढ़ने के साझा प्रयास पर अमल करेगा.
अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बोला : आपको बताते चले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि, ब्लिंकन और शी के बीच बातचीत के दौरान चीन के रूस को हथियार देने का मुद्दा भी उठा, इसके अलावा दोनों ने ताइवान और दक्षिण चीन सागर के मुद्दे पर भी बात की.