Cricketer Sarfaraz Khan: ENG के खिलाफ राजकोट मे चल रहे तीसरे टेस्ट मे डेव्यू कर रहे सरफ़राज़ खान ने 48 गेंद पर अर्धशतक बनाया, पूरी पारी मे उन्होंने 66बॉल पर 62 रन बनाये, रन आउट पर बोले सरफ़राज़.
Run Out : मैच के दौरान 99 रन पर खेल रहे रविन्द्र जडेजा गेंद को मिड ऑन पर टक किया, उन्होंने रन के लिए सरफ़राज़ को कॉल किया फिर मना कर दिया वह चाहते थे जडेजा अपना शतक पूरा करे और फिर जडेजा ने अपनी रन वाली कॉल वापस ले ली और सरफ़राज़ अपनी क्रीज़ छोड़ चुके थे और देर हो चूकी थी और वह रन आउट हो गए.
सरफ़राज़ ने कहा यह खेल का हिस्सा हैं क्रिकेट मे संचार गलत हो जाता हैं कभी आपको रन मिलेंगे कभी आउट हो जायेंगे.