कनाडा ने मान्यता देतें हुए कहा कि फ़लस्तीन को मान्यता दी है और फ़लस्तीन और इस्त्राइल दोनों के लिए शांतिपूर्ण भविष्य के निर्माण में हमारी साझेदारी का प्रस्ताव दिया है.

PALESTINE NEWS : ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया ने दिया फिलिस्तीन को मान्यता हालांकि पीएम स्टार्मर का कहना है कि इस घोषणा को हमास से नहीं जोड़ना चाहिए और यह समाधान हमास को किसी तरह का इनाम नहीं है. पीएम स्टार्मर कहते हैं कि ग़ज़ा में लाखों लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें वे लोग भी शामिल हैं जो खाना और पानी लेने जा रहे थे. वहां हो रही भूख और तबाही असहनीय हैं. कनाडा ने मान्यता देतें हुए कहा कि फ़लस्तीन को मान्यता दी है और फ़लस्तीन और इस्त्राइल दोनों के लिए शांतिपूर्ण भविष्य के निर्माण में हमारी साझेदारी का प्रस्ताव दिया है.
क्या कहता हैं इस्त्राइल : फ़लस्तीन को देश के रूप में मान्यता देना जिहादी हमास के लिए इनाम के अलावा और कुछ नहीं है. यह कूटनीति नहीं है. यह हमास के आतंक को बढ़ावा देना है. यह क़दम हमास की क़ैद में मौजूद बंधकों को न छोड़ने के फ़ैसले को और मज़बूती देता है. हालांकि अब सुरक्षा परिषद में केवल अमेरिका ही होगा जिसने फिलिस्तीन को मान्यता नहीं दी हैं.