प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने रूस का धन्यवाद किया. यह धन्यवाद उन्होंने पुतिन को दक्षिण एशिया में संतुलन बनाए रखने के लिए सराहा और कहा कि पाकिस्तान, रूस के साथ मजबूत रिश्ते बनाना चाहता है.

SCO : बीजिंग में होने वाली SCO की बैठक के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने रूस का धन्यवाद किया. यह धन्यवाद उन्होंने पुतिन को दक्षिण एशिया में संतुलन बनाए रखने के लिए सराहा और कहा कि पाकिस्तान, रूस के साथ मजबूत रिश्ते बनाना चाहता है.
क्या कहा पाकिस्तान ने : शहबाज शरीफ ने पुतिन की तारीफ करते हुए उन्हें बहुत ही गतिशील नेता कहा, उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और रूस के बीच रिश्ते पूरक और सहयोगी होंगे साथ ही वह कहते है कि पाकिस्तान भारत के साथ रूस के रिश्तों का सम्मान करता है.
क्या हैं SCO : SCO एक स्थायी अंतर-सरकारी अंतर्राष्ट्रीय संगठन है. यह एक यूरेशियन राजनीतिक, आर्थिक और सुरक्षा संगठन है, जिसका उद्देश्य संबंधित क्षेत्र में शांति, सुरक्षा व स्थिरता बनाए रखना है. इसकी स्थापना 15 जून, 2001 को शंघाई में हुई थी. SCO चार्टर पर वर्ष 2002 में हस्ताक्षर किए गए थे और यह वर्ष 2003 में लागू हआ. यह चार्टर एक संवैधानिक दस्तावेज है जो संगठन के लक्ष्यों व सिद्धांतों आदि के साथ इसकी संरचना तथा प्रमुख गतिविधियों को रेखांकित करता है. रूसी और चीनी SCO की आधिकारिक भाषाएँ हैं.