कई मुस्लिम देशों की प्रतिक्रिया आयी हैं जिसमे पाकिस्तान, क़तर, कुवैत समेत कई देशों और इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) ने इसे अंतरराष्ट्रीय क़ानून का उल्लंघन, दो-राष्ट्र समाधान में रुकावट और फ़लस्तीनी जनता के अधिकारों पर सीधा हमला क़रार दिया है.

ISRAEL AND GAZA : इस्त्राइल का गज़ा सिटी पर कब्ज़े का प्रस्ताव पूरे मिडिल ईस्ट को एक नए संघर्ष की ओर ढकेल रहा हैं. आपको बतादे इस्त्राइल की सुरक्षा कैबिनेट ने ग़ज़ा सिटी पर ‘क़ब्ज़ा’ करने की योजना को मंज़ूरी दे दी है, जिसको एक विवादित कदम भी बताया जा रहा हैं. हालांकि आपको बता दें उत्तरी हिस्से में स्थित यह शहर युद्ध से पहले सबसे अधिक आबादी वाला इलाक़ा था और यहां लाखों फ़लस्तीनी रहते थे. इस्त्राइल के इस फैसले के बाद दुनिया भर से प्रतिक्रियाए आने लगी.
क्या कहा सऊदी अरब ने : अगर अंतरराष्ट्रीय समुदाय और सुरक्षा परिषद इस्त्राइली हमलों और उल्लंघनों को तुरंत नहीं रोकते, तो इससे अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था और वैधता की बुनियाद कमज़ोर होगी, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय शांति को ख़तरा होगा और हालात ऐसे बनेंगे जो नरसंहार और जबरन विस्थापन को बढ़ावा देंगे. इस्त्राइली अपराधों को रोकने के लिए दुनिया को ठोस, मज़बूत और सख़्त क़दम उठाने होंगे, ताकि फ़लस्तीनी लोगों पर मंडरा रहे मानवीय संकट को ख़त्म किया जा सके. इसके अलावा कई मुस्लिम देशों की प्रतिक्रिया आयी हैं जिसमे पाकिस्तान, क़तर, कुवैत समेत कई देशों और इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) ने इसे अंतरराष्ट्रीय क़ानून का उल्लंघन, दो-राष्ट्र समाधान में रुकावट और फ़लस्तीनी जनता के अधिकारों पर सीधा हमला क़रार दिया है.