6 जुलाई से होने वाले भारत के साथ T20 में टीम की घोषणा ज़िम्बावे ने कर दी हैं.
ZIMBAWE VS BHARAT : 6 जुलाई से होने वाले भारत के साथ T20 में टीम की घोषणा ज़िम्बावे ने कर दी हैं.
Zimbawe की T20 टीम : सिकंदर रजा (कप्तान), अकरम फरज, बेनेट ब्रायन, कैंपबेल जोनाथन, चतारा तेंडाई, जोंग्वे लुके, काइया इनोसेंट, मडांडे क्लाइव, मधेवेरे विसली, मारुमनी तादीवनाशे, मलाराद्जा वेलिंगटन, मावुता ब्रेंडन, मुजरबानी ब्लेसिंग, मायर्स डियोन, अंतुम नकवी, नगारवा रिचर्ड, शुंबा मिल्टन.