मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि यूक्रेन अमेरिकी हथियारों से रूसी सेना पर सीधा हमला कर सकता है.
USA AND RUSSIA: रूस-यूक्रेन जंग थमने का नाम नहीं ले रही हैं, और हथियारों की होड़ भी बढ़ चढ़ कर बोल रही हैं, बता दें इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन को रूस के खिलाफ उसके हथियारों का इस्तेमाल करने की मंजूरी दे दी है.
क्या कहा हैं अमेरिकी अधिकारीयों ने : मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि यूक्रेन अमेरिकी हथियारों से रूसी सेना पर सीधा हमला कर सकता है. लेकिन इनका इस्तेमाल रूसी सीमा के अंदर नहीं होना चाहिए.
युक्रेन के राष्ट्रपति ने मांगी थी मंज़ूरी : बता दें यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने अमेरिका और पश्चिमी देशों से उनके द्वारा प्राप्त हथियारों को रूस के खिलाफ इस्तेमाल करने की मंजूरी मांगी थी. इसी को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन को रूस के खिलाफ उसके हथियारों का इस्तेमाल करने की मंजूरी दे दी है.