बैंको का बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया या RBI ने ब्रिटेन से अपना 100 टन सोना वापस मंगवा लिया है. यह RBI का एक बड़ा फैसला माना जा रहा हैं.
RBI: बैंको का बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया या RBI ने ब्रिटेन से अपना 100 टन सोना वापस मंगवा लिया है. यह RBI का एक बड़ा फैसला माना जा रहा हैं, क्यों कि अगर देखा जाये तो यह 1991 की शुरुआत के बाद पहली बार है, ज़ब इतनी भारी मात्रा में सोना भारत के पास वापस आ गया हो.
क्या थी सोने कि स्थिति : अगर देखा जाये तो मार्च 2024 में RBI के पास लगभग 822 टन सोना था, इस 822 टन में से विदेश में लगभग 413 टन जमा था, जानकारी के अनुसार पिछले वित्त वर्ष में रिजर्व बैंक के सोने के भंडार में 27.5 टन सोना बढ़ा था.
क्यों रखते हैं विदेश में सोना : बता दें केंद्रीय बैंक को सोने का भंडारण कई देशों में रखना होता हैं, अगर भारत में किसी आपदा के दौरान या राजनीतिक और आर्थिक स्थिति खराब होती है तो भी विदेशों में रखा सोना सुरक्षित रहेगा और ऐसी स्थिति में सोने को सुरक्षित जगह पर रखना ज़रूरी या फ़ायदे मंद साबित होता हैं. इसलिए विदेशों में भंडार रखने से RBI को राजनीतिक जोखिम से बचने में मदद मिलती है.