भारत की तारीफ करते हुए डिजीटलाइजेशन को लेकर संयुक्त राष्ट्र सभा के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस ने कहा, इससे भारत में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही गरीबी को कम करने में भी मदद मिलेगी.

UNITED NATIONS: भारत में डिजीटलाइजेशन पर हो रहे विकास की अब तो तारीफ अंतराष्ट्रीय एजेंसी भी करने लगी हैं, आपको बता दे भारत की तारीफ करते हुए संयुक्त राष्ट्र सभा के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस ने कहा, इससे भारत में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही गरीबी को कम करने में भी मदद मिलेगी. डेनिस कहते हैं अन्य देशों को भी इससे देखना चाहिए. मेरा मानना है कि इसे वैश्विक समुदाय के साथ साझा किया जा सकता है. उन्होंने भारत की तारीफ करते हुए कहा जब मैं भारत गया तो वहां मैंने डिजिटलाइजेशन को लेकर हो रहे काम को करीब से देखा, जिससे मैं बहुत प्रभावित हूं.