विश्वविद्यालयों में काम करने वाले गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों को क्षमता निर्माण से जुड़ा एक विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसका उन्हें प्रमाण-पत्र भी मिलेगा.

UGC: UGC एक बार फिर विश्वविद्यालययों में सुधार को लेकर एक्टिव नज़र आ रहा हैं, आपको बताते चले नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत विश्वविद्यालयों में और सुधार को लेकर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी UGC ने एक बड़ा कदम उठाया हैं. आपको बताते चले विश्वविद्यालयों में काम करने वाले गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों को क्षमता निर्माण से जुड़ा एक विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसका उन्हें प्रमाण-पत्र भी मिलेगा, कयास यह भी लगाए जा सकते हैं कि आने वाले दिनों में इसको पदोन्नति और वेतन-वृद्धि आदि से भी जोड़ा जा सकता हैं.
मिशन कर्मयोगी के तहत प्रशिक्षण : आपको बताते चले कार्यक्रम के पहले चरण में 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों को शामिल किया गया है, यह कार्यक्रम ‘मिशन कर्मयोगी’ के तहत केंद्र सरकार की ओर से गठित कैपेसिटी बिल्डिंग कमीशन के साथ मिलकर शुरू किया है, जानकारी के लिए बता दे यह पूरा कार्यक्रम ऑनलाइन होगा.
क्या हैं कर्मयोगी योजना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्मयोगी योजना को शुरू करने की अनुमति दी थी, इस योजना का मुख्य उद्देश्य सरकारी अधिकारियों को प्रशिक्षित करना और उनके कौशल का विकास करना हैं और साथ ही साथ सरकारी कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों की योग्यता को भी बढ़ाना है.