“हम ऐसा नहीं मानते, हम पाकिस्तान में हर किसी के साथ कानून के मुताबिक व्यवहार होते देखना चाहते हैं, हम चाहते हैं कि वहां भी मानवाधिकार सुरक्षित रहे.” यह बात एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान मिलर ने कहा.
MATTHEW MILLER : एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान अमेरिका से गुरुवार को पूछा गया था कि वह अरविंद केजरीवाल के मामले में बयान देता है, लेकिन पाकिस्तान में विपक्ष के जेल होने पर कुछ क्यों नहीं बोलता? इसका जवाब देते हुए अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि दोनों देशों के प्रति हमारे रवैये में कोई अंतर नहीं है.
मिलर ने क्या कहा : “हम ऐसा नहीं मानते, हम पाकिस्तान में हर किसी के साथ कानून के मुताबिक व्यवहार होते देखना चाहते हैं, हम चाहते हैं कि वहां भी मानवाधिकार सुरक्षित रहे.” यह बात एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान मिलर ने कहा.
पाकिस्तान पर चर्चा क्यों : दरअसल पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान लंबे समय से जेल में हैं, उन्हें लेकर अमेरिका चुप रहता है और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED द्वारा गिरफ्तार किये गए मामले में इसे लेकर निष्पक्ष, पारदर्शी, समय पर कानूनी प्रक्रिया का मांग करता है.
क्या कहा था अमेरिका ने केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर : अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और कांग्रेस के बैंक खातों को सीज करने के मामलों पर अमेरिका करीबी नजर रखे हुए है. आपको बताते चले अमेरिकी राजनयिक को तलब करने पर मिलर ने दोबारा कहा कि हम निष्पक्ष, पारदर्शी, समय पर कानूनी प्रक्रिया को प्रोत्साहित करते हैं, हमें नहीं लगता कि किसी को इस पर आपत्ति होनी चाहिए.