डेब्यू ही मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स के तेज़ गेंदबाज मयंक यादव ने रच इतिहास, उन्होंने ने आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद फेंकी, शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
IPL 2024 : IPL एक बार फिर अपना टैलेंट दिखाने का मंच बन गया हैं, आपको बता दें डेब्यू ही मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स के तेज़ गेंदबाज मयंक यादव ने इतिहास रच दिया. उन्होंने ने आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद फेंकी दी,
IPL 11वां मैच : आईपीएल 2024 के 11वें मैच में मयंक यादव को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. मयंक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 12वें ओवर की पहली गेंद 155.8 kmph की रफ्तार से फेंकी जो IPL 2024 की सबसे तेज गेंद बन गई. इस मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम ने पंजाब किंग्स को 21 रन से हरा दिया.
IPL के इतिहास में सबसे तेज़ फेकी जाने वाली बॉल:
शॉन टैट – 157.71 किमी/घंटा
लॉकी फर्ग्यूसन – 157.3 किमी/घंटा
उमरान मलिक – 157 किमी/घंटा
एनरिक नॉर्टजे – 156.22 किमी/घंटा
मयंक यादव – 155.8 किमी/घंटा
उमरान मलिक – 155.7 किमी/घंटा
एनरिक नॉर्टजे – 155.1 किमी/घंटा
उमरान मलिक – 154.8 किमी/घंटा
एनरिक नॉर्टजे – 154.7 किमी/घंटा
डेल स्टेन – 154.4 किमी/घंटा
कगिसो रबाडा – 154.23 किमी/घंटा