जीईएम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पीके सिंह ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ 28 मार्च तक खरीद चार लाख करोड़ रुपये को पार कर गई. यह ऐतिहासिक है. ’’
GEM PORTAL: विभिन्न मंत्रालयों और विभागों की अधिक खरीदारी से चालू वित्त वर्ष में अभी तक सरकार द्वारा बनाये गए मंच से यानी जीईएम के जरिए वस्तुओं तथा सेवाओं की खरीद चार लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है. जीईएम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पीके सिंह ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ 28 मार्च तक खरीद चार लाख करोड़ रुपये को पार कर गई. यह ऐतिहासिक है. ’’
क्या हैं GEM PORTAL: एक ऑनलाइन बाजार है, जिससे कोई भी व्यक्ति घर बैठे जुड़ सकता है यानी अपने प्रोडक्ट का रजिस्ट्रेशन करवा सकता हैं और सरकार के साथ बिजनेस कर सकता है, आपको बताते चले रजिस्ट्रेशन के बाद सरकारी विभागों की डिमांड के हिसाब से सप्लाई करना पड़ता हैं, इसके लिए पहले मैन्युफैक्चरर्स से संपर्क करना होता है और फिर डिमांड आने पर वहां से सामान सप्लाई किया जाता है. इसके लिए सरकार द्वारा दिए गए सभी दिशा निर्देशों का सामना करना पड़ता हैं जैसे सरकार की ओर से निर्धारित स्टैंडर्ड का सामान बनाना होता हैं.