ईरान का गज़ा ड्रोन एक साथ 13 बम ले जाने की रखता है क्षमता, टर्बोजेट इंजन से लैस यह ड्रोन, जो इसे हजारों किलोमीटर की दूरी तय करने में मदद करता है.

IRAN DRONE NEWS: ईरान ने किया नये ड्रोन का निर्माण बताया जा रहा हैं, आधुनिक तकनीक से लैस यह ड्रोन एक साथ 13 बम ले जाने की क्षमता रखता है और यह टर्बोजेट इंजन से लैस व हजारों किलोमीटर की दूरी तय करने में मदद करता है.
दोहा आर्म्स फेयर में पेश : आपको बताते चले हाईटेक टेक्नोलॉजी से लैस इस ड्रोन को ईरान ने दोहा के अंतरराष्ट्रीय आर्म्स फेयर में पेश किया व इसका नाम गज़ा ड्रोन रखा गया है.
वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट: इस रिपोर्ट में इसकी खूबियां गिनाई गई है, जो बाकी देशों को चौंकाती हैं. यह हाइटेक ड्रोन होने के साथ, एक साथ 13 बम ले जाने की क्षमता रखता है. यह ड्रोन टर्बोजेट इंजन से लैस है, जो इसे हजारों किलोमीटर की दूरी तय करने में मदद करता है.
इस ड्रोन की सबसे ख़ास बात यह हैं कि 35 हजार फीट की ऊंचाई से हमला कर सकता है. गज़ा ड्रोन एक घंटे में 350 किलोमीटर की दूरी तय करता है, जो ईरान के दुश्मन देशों को सोचने को मज़बूर करता हैं.