यूक्रेन ने एक बार फिर रूस पर हमला कर दिया, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस हमले में एक किशोर सहित दो लोगों की मौत हो गई.
RUSSIA AND UKRAIN : रूस और यूक्रेन का युद्ध तो रुकने का नाम नहीं ले रहा और अंतराष्ट्रीय संस्थाएं इस युद्ध को रोकने में बेबस नज़र आ रही हैं, इस बीच खबर हैं कि यूक्रेन ने एक बार फिर रूस पर हमला कर दिया हैं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस हमले में एक किशोर सहित दो लोगों की मौत हो गई. जानकारी के लिए बता दे क्रास्रोडार क्षेत्र में स्थित एक रिफाइनरी पर यूक्रेन ने हमला कर दिया था, जिससे वहां आग लग गई, हालांकि, आग पर काबू पा लिया गया हैं.
क्या कहा रूस ने : रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि रात भर में कुल 35 यूक्रेनी ड्रोनों को मार गिरा गया है, इनमें से चार ड्रोन मॉस्को में गिराया गया है.
कब से चल रहा युद्ध : एक साल से भी अधिक समय से चल रहा रूस और यूक्रेन युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा और यह युद्ध खत्म होता भी नहीं दिख रहा है. रूस जहां पीछे हटने को तैयार नहीं है वहीं यूक्रेन अमेरिका व पश्चिमी देशों की मदद से रूसी सेना को लगातार चुनौती देता दिख रहा है. दोनों ही देशों को जान, माल और आर्थिक रूप से भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.