पुतिन को लगभग 88% वोट मिलने की संभावना बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुतिन का राष्ट्रपति बनना लगभग तय माना जा रहा.
RUSSIA ELECTION: रुस के राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चर्चा जोर शोर से है, रुस में राष्ट्रपति पद के लिए मतदान भी समाप्त हो गए हैं, इसी को लेकर रूसी मीडिया से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआती रुझानों से साफ है कि पुतिन को लगभग 88% वोट मिलने की संभावना बताई जा रही है. पुतिन पर अक्सर विपक्ष को दबाने के आरोप लगते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुतिन का राष्ट्रपति बनना लगभग तय माना जा रहा.
राष्ट्रपति पद के दावेदार : राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, व्लादिस्लाव दावानकोव, लियोनिद स्लटस्की, निकोले खारितोनोव.
कब से हैं रुसी सत्ता में : 2000 में रूस के राष्ट्रपति बने थे और इसके बाद वह 2012 में राष्ट्रपति के लिए चुने गए थे, फिर उसके बाद 2018 में भी वह सत्ता पर काबिज़ हुए और तीसरी बार राष्ट्रपति बने. आपको बताते चले व्लादिमीर पुतिन दो बार रूस के प्रधानमंत्री भी रह चुके हैं. वह 1999 से 2000 तक और 2008 से 2012 तक प्रधानमंत्री के पद पर रहे थे.