चीन ने कहा की वह गंभीर और गहन परामर्श के माध्यम से पैकेज समाधान तैयार करने के लिए व्यापक आम सहमति की आवश्यकता पर ज़ोर दे रहा.
CHINA AND UNSC: गुरुवार को चीन ने उस आलोचना को ख़ारिज कर दिया कि वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थाई सदस्य के रूप में भारत के प्रवेश को बाधित कर रहा.
चीन के विदेश मंत्री ने कहा: संयुक्त राष्ट्र वैश्विक चुनौतियों से निपटने में प्रभावी ढंग से अग्रणी भूमिका निभाएगा, साथ ही यह भी कहा कि चीन विकासशील देशों की आवाज़ उठाने के साथ UNSC में सही दिशा में सुधार का समर्थन करता है, विदेश मंत्री का यह बयान महासभा के 78वें सत्र के UNSC पर अंतर सरकारी वार्ता के दौरान आया है, आपको बताते चले चीन के इस बयान को हालही में विदेश मंत्री जयशंकर के रायसीना डायलॉग में दिए बयान से जोड़ कर देखा जा रहा है.
क्या कहा था जयशंकर ने रायसीना डायलॉग में : सयुक्त राष्ट्र प्रणाली में बदलाव की भावनाये बहुत मज़बूत हैं, लेकिन कुछ हलको से इसके लिए सहमति प्राप्त करना चुनौती हैं, यदि आप 5 देशों से यह पूछने जा रहे हैं कि क्या आप उन नियमो को बदलने पर विचार करेंगे, जिससे आपकी शक्ति कम हो जाएगी तो अनुमान लगाए उत्तर क्या होगा, यदि वो समझदार हैं तो उत्तर कुछ और होगा, यदि वें कम दूरदर्शी हैं तो जवाब वही होगा जो हम आज देख रहे हैं.