बाइडन ने गाजा में संघर्ष विराम के सवाल पर कहा, ‘मेरे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने मुझसे कहा है कि हम इसके करीब हैं और मेरी उम्मीद है कि अगले सोमवार तक हम युद्धविराम कर लेंगे.
USA PRESIDENT : बाइडन ने गाजा में संघर्ष विराम के सवाल पर कहा है कि, ‘मेरे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने मुझसे कहा है कि हम इसके करीब हैं और मेरी उम्मीद है कि अगले सोमवार तक हम युद्धविराम कर लेंगे.’ बाइडेन ने साथ में ये भी कहा है कि हम इसके नजदीक हैं, लेकिन यह अभी तक पूरा नहीं हुआ है। अभी इस पर फाइनल मुहर लगना बाकी है. आपको बताते चले सात अक्तूबर से चल रहे इस्त्राइल और हमास संघर्ष में काफी लोगो की जान चली गयी हैं, इस युद्ध को रुकवाने ने पूरी अंतराष्ट्रीय संस्थाए नाकाम नज़र आ रही हैं, इसलिए इस युद्ध का रुकना और भी जरूरी बन जाता हैं.
क्या था मामला: जानकारी के लिए बताते चले कि इस्राइल और हमास के बीच पांच महीने से अधिक समय से युद्ध जारी है, और अंतराष्ट्रीय संस्थाए नाकाम नज़र आ रही हैं, सात अक्तूबर को हमास ने इस्राइल पर हमला कर कई सैकड़ों लोगों को बंधक बना लिया था, इसके बाद, इस्राइल ने कड़ी जवाबी कार्रवाई कर अपने कुछ लोगों को रिहा करा लिया था. इसी को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने उम्मीद जताई है कि अगले सोमवार तक इस्राइल और हमास के बीच युद्धविराम हो जाएगा.