शहर में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया. पत्रिका के दफ़्तरों के बाहर प्रदर्शनकारी का भारी जमावड़ा दिखा जिसे स्थानीय प्रशासन ने अलग किया. हालांकि सरकार ने इससे किनारा करते हुए तत्काल कारवाही करते हुए कई लोगो को अरेस्ट भी किया हैं.

TURKEY ARRESTING : पैगंबर मोहम्मद को कार्टून दर्शाने पर तुर्की में विरोध प्रदर्शन आपको बता दें तुर्की में एक व्यंग्य पत्रिका के चार कर्मचारियों को एक कार्टून प्रकाशित करने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है.
क्या कहा तुर्की ने : इस मामले पर तुर्की के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने लेमैन पत्रिका के चित्र को ‘बेशर्मी’ बताते हुए इसकी निंदा की साथ ही पत्रिका के प्रधान संपादक, ग्राफ़िक डिज़ाइनर, इंस्टीट्यूशनल डायरेक्टर और कार्टूनिस्ट को हिरासत में लिया गया है. हालांकि की मामले पर पत्रिका का कहना हैं कि”यह काम किसी भी तरह से पैगंबर मोहम्मद के तौर पर पेश नहीं करता है.”
सड़को पर विरोध प्रदर्शन : सोमवार को इस्तांबुल में पब्लिकेशन के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया, जिसके कारण शहर में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया. पत्रिका के दफ़्तरों के बाहर प्रदर्शनकारी का भारी जमावड़ा दिखा जिसे स्थानीय प्रशासन ने अलग किया. हालांकि सरकार ने इससे किनारा करते हुए तत्काल कारवाही करते हुए कई लोगो को अरेस्ट भी किया हैं.