ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियान रूस के दौरे पर है जहाँ पर उन्होंने कई समझौतो पर हस्ताक्षर किये है. जसके बाद पश्चिम देशों की बेचैनी भी देखने को मिली है.

IRAN AND RUSSIA: रूस और ईरान ने कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए जिनसे दोनों देशों के आर्थिक और सैन्य संबंध गहरे होंगे. आपको बता दें ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियान रूस के दौरे पर है जहाँ पर उन्होंने कई समझौतो पर हस्ताक्षर किये है. जसके बाद पश्चिम देशों की बेचैनी भी देखने को मिली है.
किन बातो को लेकर हुए समझौते : ईरान के राष्ट्रपति कई समझौतो को लेकर रूस में है जहाँ बताया जा रहा है कि उन्होंने कई मुद्दों पर रुस के साथ समझौतो पर हस्ताक्षर किये है, जिसमे रूस और ईरान दोनों ही आपसी सुरक्षा में सहयोग, दोनों देश साझा सैन्य अभ्यास, किसी एक पर हमला करने वाले देश को कोई मदद नहीं करेंगे, अधिकारियों के लिए साझा प्रशिक्षण कार्यक्रम, व्यापार और आर्थिक क्षेत्र में समझौता जैसे तमाम मुद्दों पर दोनों देशों ने अपनी सहमही बनाई है.
क्या बढ़ेगी अमेरिका की चिंता : ऐसे में बताया जा रहा है कि अमेरिका की चिंता भी बढ़ सकती है, फिलहाल नए राष्ट्रपति विराजमान होने वाले है, देखना यह होगा कि पद की शपथ लेने के बाद किस रणनीति की ओर बढ़ेंगे.