संविधान के अनुसार नेशनल असेंबली में सांसदों का बहुमत देश में मार्शल लॉ हटाने की मांग करता है तो सरकार को इसे मानना होगा.

SOUTH KORIA: दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल ने देश में मॉर्शल लॉ लगाने की घोषणा कर दी है.
क्या कहा टीवी सम्बोधन में : राष्ट्रपति ने कहा कि देश से उत्तर कोरियाई समर्थक को हटाने के लिए ये कदम उठाया गया है. उन्होंने कहा कि देश की उदारवादी संवैधानिक व्यवस्था को बचाने के लिए ऐसा कर रहे हैं इसलिए उनके पास मार्शल लॉ लगाने के अलावा और कोई चारा नहीं था.
जिसको लेकर विपक्ष के नेता ली जे म्युंग ने देश के लोगों को भी नेशनल असेंबली में जमा होने का आह्वान किया है.
क्या कहता हैं दक्षिण कोरियाई संविधान : संविधान के अनुसार नेशनल असेंबली में सांसदों का बहुमत देश में मार्शल लॉ हटाने की मांग करता है तो सरकार को इसे मानना होगा.