सऊदी संस्था ने ये भी कहा है कि फ़ैशन शो के दौरान दिखी चीज़ सिर्फ़ एक ग्लास क्यूब के आकार की संरचना थी.
SAUDI ARAB : सऊदी अरब एक बार फिर विवादों में घिर चुका हैं. पिछले दिनों हुआ एक फ़ैशन शो ने सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं. इस पर कई धार्मिक मौलवियों ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी हैं.
रियाद सिज़न : सऊदी अरब में होता हैं रियाद सीज़न जिसको सांस्कृतिक उत्सव के रूप में मनाया जाता है, जिसमे फैशन शो का भी आयोजन था, जिस पर आलोचकों का कहना है कि यह इस्लाम के सबसे पवित्र स्थल का अपमान है. जिस पर सऊदी अरब की प्रतिक्रिया भी आई हैं, सऊदी संस्था ने ये भी कहा है कि फ़ैशन शो के दौरान दिखी चीज़ सिर्फ़ एक ग्लास क्यूब के आकार की संरचना थी.
सोशल मीडिया पर हुई आलोचना : सऊदी अरब में आयोजित मनोरंजन, सांस्कृतिक और खेल आयोजनों का एक वार्षिक इवेंट है. जिस पर रियाद सीज़न 2024 के तहत लेबनान के डिज़ाइनर एली साब ने फ़ैशन शो किया था. इसी शो को लेकर अरब के सोशल मीडिया यूज़र्स ने कई आपत्तियां दर्ज की हैं. साथ ही चल रहे युद्ध की अनदेखी का आरोप लगाया है.