हमास द्वारा इस्त्राइल पर हमला किये जाने के बाद इस्त्राइली सेना ने बताया यह हमला तेल अवीव के पास समुद्र में गिरा.
ISRAEL VS HAMAS: इस्त्राइल और हमास युद्ध रुकने का नाम नहीं ले रहा, अंतराष्ट्रीय शक्तियां इसे रोकने में पूरी तरह से नाकाम दिख रही है, इसी बीच एक और ख़बर भी निकल कर आ रही है कि हमास ने तेल अवीव पर दो एम 90 रॉकेट दागे, जो मई के बाद से इस्त्राइली वाणिज्यिक केंद्र पर उसका पहला हमला है.
समुन्द्र में गिरा राकेट : हमास द्वारा इस्त्राइल पर हमला किये जाने के बाद इस्त्राइली सेना ने बताया यह हमला तेल अवीव के पास समुद्र में गिरा. साथ ही सेना ने कहा कि हमास द्वारा दागा गया यह रॉकेट इस्त्राइल में प्रवेश नहीं कर पाया.