PM नरेंद्र मोदी के रुसी दौरे पर जाने से यूक्रेन के राष्ट्रपति की प्रतिक्रिया सामने आई हैं. बता दें उनका मानना हैं, मोदी के दौरे से यूक्रेन में शांति की कोशिशों को झटका लगा हैं.
UKRAIN AND BHARAT: PM नरेंद्र मोदी के रुसी दौरे पर जाने से यूक्रेन के राष्ट्रपति की प्रतिक्रिया सामने आई हैं. बता दें उनका मानना हैं, मोदी के दौरे से यूक्रेन में शांति की कोशिशों को झटका लगा हैं.
क्या लिखा जेलेस्की ने : President ज़ेलेस्की ने अपने X के माध्यम से लिखा दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के नेता का दुनिया के सबसे खूनी नेता को गले लगाना निराशाजनक है.
कब से चल रहा रूस और यूक्रेन युद्ध : एक साल से भी अधिक समय से चल रहा रूस और यूक्रेन युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा और यह युद्ध खत्म होता भी नहीं दिख रहा है. रूस जहां पीछे हटने को तैयार नहीं है वहीं यूक्रेन अमेरिका व पश्चिमी देशों की मदद से रूसी सेना को लगातार चुनौती देता दिख रहा है. दोनों ही देशों को जान, माल और आर्थिक रूप से भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.